तेयुप गांधीनगर द्वारा स्कैनिंग मशीन व सेल काउंटर मशीन का हुआ शुभारंभ
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में उद्घाटन हुआ

सभी शाखाओं में शिविराें का आयाेजन करने का प्रस्ताव दिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के तेरापंथ युवक परिषद गांधीनगर के तत्वावधान में राजाजीनगर स्थित आचार्य तुलसी लैब में आर3 स्कैनिंग मशीन व सेल काउंटर मशीन का शुभारंभ विधि से किया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में उद्घाटन अवसर पर समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित लाेगाें की उपस्थिति रही।
डागा ने तेयुप बेंगलूरु के विकास कार्याें की सराहना करते हुए सरगम कार्यक्रम करवाने की स्वीकृति दी। इस माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा गाैरव विमल कटारिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और समाज के त्रिआयामी लक्ष्याें-सेवा, संस्कार एवं संगठन-पर जाेर देते हुए अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडाेत ने तेयुप व टीपीएफ के सहयाेग से पूरे भारत वर्ष की सभी शाखाओं में शिविराें का आयाेजन करने का प्रस्ताव दिया। तेरापंथ सभा गांधीनगर के अध्यक्ष पारसमल भंसाली और शाखा प्रभारी अमित दक ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
जीएस वरसाना प्रीमियर आर-3 स्कैनिंग मशीन का उद्घाटन लादुराम सुेरमल डूंगरवाल परिवार तथा हाेरीबा यूीजेन एच500 ओटीसेल काउंटर मशीन का उद्घाटन मार्गदर्शन फाउंडेशन के कमलेश डूंगरवाल ने किया। नवीन मशीनाें के लिए राेशनलाल, दिनेश, राकेश, अरविंद पाेखरणा, डालमचंद, सिद्धार्थ, दीपक, सुराणा, महावीरचंद, राजकुमार काेटेचा और हनुमानमल, संजय बैद परिवार का विशेष सहयाेग प्राप्त हुआ।
इस माैके पर सत्कार चाैका की अनुदान राशि राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा काे प्रदान की गई। तेयुप बुक रीडिंग रूम का उद्घाटन और संगठन यात्रा का आगाज भी उनके करकमलाें द्वारा किया गया। अध्यक्ष विमल धारीवाल ने स्वागत करते हुए समाज काे नई तकनीकी और संसाधनाें से जाेड़कर सेवा के नए आयाम स्थापित करना है।
एटीडीसी संयाेजक व पूर्व अध्यक्ष रजत बैद ने नई मशीनाें की विशेषताएँ और उपयाेगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि इन मशीन के क्रय के लिए विशेष श्रम पूर्व अध्यक्ष विनय बैद और तरुण पटावरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री राकेश चाेरड़िया ने किया।
About The Author
Related Posts
Latest News
