सैफ पर हमले के बाद आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बना रहा था इस काम की योजना!
आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है
By News Desk
On

Photo: sakpataudi Instagram account
मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी नागरिक समाचार चैनलों पर अपनी तस्वीर देखकर घबरा गया था और अपने देश भागने की योजना बना रहा था। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया। फुटेज में वह हमले से एक सप्ताह पहले 9 जनवरी को मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दिया था।पिछले गुरुवार को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार किया था, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
About The Author
Related Posts
Latest News

12 Jul 2025 19:23:17
Photo: RajnathSinghBJP FB Page