माओवादियों द्वारा फेंके गए हथियारों का पता लगाने का प्रयास कर रही पुलिस: जी परमेश्वर
एक माओवादी अभी भी फरार है
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले छह माओवादियों ने अपने हथियार नहीं सौंपे हैं और पुलिस जंगल से उन्हें ढूंढ़ने और बरामद करने के लिए काम कर रही है, जहां माना जाता है कि उन्हें फेंक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले समूह से निष्कासित एक माओवादी अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियों में कोई और शामिल नहीं है। दूसरे राज्यों से आने वाले किसी भी व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी।बुधवार शाम को छह माओवादियों के एक समूह ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या की उपस्थिति में उनके गृह कार्यालय ‘कृष्णा’ में सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इससे पहले, गृह मंत्री ने अपने फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, 'नक्सली गतिविधि छोड़ने वाले छह लोगों ने आज कृष्णा स्थित मुख्यमंत्री गृह कार्यालय में मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया।'
उन्होंने लिखा, 'संविधान में अन्याय, शोषण और अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्वक लड़ने का अवसर दिया गया है। लोकतंत्र और संविधान में हथियार के बल पर लड़ने और न्याय पाने का कोई मौका नहीं दिया गया है।'
गृह मंत्री ने लिखा, 'यह जानने के बाद नक्सलवाद छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आना स्वागत योग्य है। बताया गया कि हम राज्य में नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने तथा उनकी मांगों को पूरा करने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेंगे।'