बेंगलूरु: ई-बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई, योद्धाओं के त्याग और बलिदान को याद किया

छह दिवसीय रैली ने चार रास्तों के जरिए चार दक्षिणी राज्यों का दौरा किया

बेंगलूरु: ई-बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई, योद्धाओं के त्याग और बलिदान को याद किया

हर टीम ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। इंजीनियर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया ने 22 नवंबर को एमईजी एंड सेंटर में मद्रास सैपर्स के 244वें वर्षगांठ समारोह के दौरान ई-बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।

Dakshin Bharat at Google News
एमईजी योद्धाओं के त्याग और बलिदान को नमन करने के लिए आयोजित छह दिवसीय रैली ने चार रास्तों के जरिए चार दक्षिणी राज्यों का दौरा किया, जिसमें हर टीम ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की। जब बाइकर्स राष्ट्रीय, सेना और मद्रास सैपर्स के ध्वज लहराते हुए शहर की सड़कों पर थे तो उत्साहित लोगों ने उनका स्वागत किया।

रिकॉर्ड्स एमईजी के कर्मचारियों से बनीं टीमों ने तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में 24 स्थानों पर लगभग 7,500 पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से बातचीत की तथा पेंशन और अन्य लाभों से संबंधित प्रश्नों और मुद्दों का समाधान किया।

टीमों ने न केवल पूर्व सैनिकों के साथ संबंधों को मजबूत किया, बल्कि अल्ट्रा वायलेट ऑटोमोटिव द्वारा दी गईं एवं भारत में निर्मित ई-बाइकों पर सवारी करते हुए आम जनता के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के महत्त्व को भी रेखांकित किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download