केरल: पटाखों में धमाका होने से 150 से ज्यादा लोग घायल हुए

घटना नीलेश्वरम के निकट वीरकावु मंदिर में हुई

केरल: पटाखों में धमाका होने से 150 से ज्यादा लोग घायल हुए

Photo: PixaBay

कासरगोड/दक्षिण भारत। केरल में नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर में सोमवार देर रात तेय्यम नृत्य के दौरान आग लगने से 150 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई गई है। यह घटना उस समय हुई, जब मंदिर के आस-पास रखे पटाखों में धमाका हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने कहा कि आग लगने की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटाखों से निकली चिंगारी पास में रखे अन्य सामान पर गिर गई, जिससे धमाका हो गया और थेय्यम प्रदर्शन देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना केरल के सुदूर उत्तरी जिले में नीलेश्वरम के निकट वीरकावु मंदिर में हुई।

नीलेश्वरम पुलिस ने इस संबंध में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे सभी मंदिर समिति के सदस्य हैं।'

उन्होंने कहा कि संदेह है कि पटाखे सुरक्षा मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन किए बिना फोड़े गए थे। महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोग मंदिर में तेय्यम की एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हुए थे।

बता दें कि थेय्यम केरल के मालाबार (उत्तरी केरल) क्षेत्र के मंदिरों और 'कावु' (पवित्र उपवनों) में आयोजित किया जाने वाला एक सदियों पुराना अनुष्ठान है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी
Photo: @BJP4India X account
भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं: अमित शाह
धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया
निजी निवेश और व्यापक उपभोग का 'डबल इंजन' पटरी से उतर गया: कांग्रेस
क्या ट्रंप की हत्या के लिए साजिशें रच रहा ईरान? तेहरान से आया बड़ा बयान
पाकिस्तान में बीएलए का कहर, आत्मघाती धमाके में पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा दिया!
मोदी का कांग्रेस पर आरोप- 'चुनाव महाराष्ट्र में है, वसूली कर्नाटक-तेलंगाना में डबल हो गई'