सिद्दरामय्या के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मैसूरु, हुब्बली और बेलगावी सहित अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए गए

सिद्दरामय्या के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Photo: BJP4Karnataka FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कर्नाटक के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के इस्तीफे की मांग की। 

Dakshin Bharat at Google News
यह प्रदर्शन जमीन आवंटन मामले में जांच के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद किया गया।

पार्टी नेताओं ने बताया कि सिद्दरामय्या के गृह जिले मैसूरु, हुब्बली और बेलगावी सहित अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए गए।

उन्होंने पार्टी के झंडा थामे और सिद्दरामय्या के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।

भाजपा ने कहा कि सिद्दरामय्या के खिलाफ आया उच्च न्यायालय का फैसला सत्य की जीत है। भाजपा और जद (एस) द्वारा बेंगलूरु से मैसूरु तक आयोजित पदयात्रा में भाग लेने वाले और अपना निवास खोने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की आज जीत हुई है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि मूडा घोटाले में मुख्यमंत्री अपनी भूमिका पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने पद से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।

विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में एक मंत्री के इस्तीफा देने के बाद अब न्यायालय ने मुख्यमंत्री के खिलाफ ही जांच की इजाजत दे दी है। रामकृष्ण हेगड़े के अनुयायी सिद्दरामय्या को हेगड़े की राह पर चलते हुए इस्तीफा देना चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download