जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
बैठक में दूसरे चरण की 6 सीटों और तीसरे चरण की 23 सीटों पर चर्चा की गई
By News Desk
On
Photo: IndianNationalCongress FB Page
श्रीनगर/दक्षिण भारत। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसने सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल को टिकट दिया है।कांग्रेस ने राजौरी (एसटी) सीट से इफ़्तकार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) सीट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि आज की बैठक में दूसरे चरण की 6 सीटों और तीसरे चरण की 23 सीटों पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इसमें आज दूसरे चरण की 5 और तीसरे की 18 सीटों पर नाम तय कर दिए गए, लेकिन अभी सिर्फ दूसरे चरण की सीटों की घोषणा करेंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
04 Dec 2024 12:09:37
Photo: vikrantmassey Instagram account