शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा कवर के तहत कुछ सुविधाएं लेने से इन्कार किया
उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुझाए गए कुछ उपायों को ठुकरा दिया है
By News Desk
On
Photo: PawarSpeaks FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) के प्रमुख शरद पवार, जिन्हें हाल ही में जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया था, के बारे में पता चला है कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुझाए गए कुछ उपायों को ठुकरा दिया है।
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा के बाद केंद्र ने उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा का जेड-प्लस कवर प्रदान किया। हालांकि, पवार ने उन्हें बताया कि उन्हें यह नहीं बताया गया है कि उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है।ऐसा कहा जा रहा है कि शरद पवार ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने घर के अंदर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने, शहर में यात्रा के लिए अपने वाहन को बदलने और अपने वाहन के अंदर दो सुरक्षाकर्मियों के साथ चलने के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है।