कोलकाता मामला: दिल्ली के इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म की

सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा था

कोलकाता मामला: दिल्ली के इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म की

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार को घोषणा की कि वे उच्चतम न्यायालय की अपील के बाद कोलकाता में एक डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के विरोध में बुलाई गई अपनी 11 दिवसीय हड़ताल वापस ले रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इससे पहले, दिन में सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके काम पर लौटने के बाद कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।

एम्स, नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आरजी कर घटना और डॉक्टरों की सुरक्षा के मामले में उच्चतम न्यायालय की अपील और आश्वासन तथा हस्तक्षेप के बाद हम काम पर लौट रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम न्यायालय के कदम की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हैं। मरीजों की देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download