एमयूडीए मामला: सिद्दरामैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया गया

एमयूडीए मामला: सिद्दरामैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन

Photo: Siddaramaiah.Official FaceBook Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कांग्रेस, एमयूडीए मामले में कथित भूमिका के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा दी गई अनुमति के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
गहलोत ने शनिवार को तीन कार्यकर्ताओं टीजे अब्राहम, प्रदीप एसपी और स्नेहमयी कृष्णा की शिकायतों के आधार पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) जमीन आवंटन घोटाले में सिद्दरामैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि सिद्दरामैया ने अपनी पत्नी पार्वती को मैसूरु के पॉश इलाकों में फर्जी दस्तावेज बनाकर वैकल्पिक भूखंड दिलाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से तालुक और जिला स्तर के कार्यालयों तक एक किलोमीटर लंबा मार्च निकालने और राज्यपाल के कदम के खिलाफ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि भाजपा और जद (एस) मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे हैं। इसके खिलाफ लड़ना हमारा कर्तव्य है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download