रेल पहिया कारखाने में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आर राजगोपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया

रेल पहिया कारखाने में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आरडब्ल्यूएफ कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रेल पहिया कारखाने में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक आर राजगोपाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और समारोह को संबोधित किया। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता ने हमें देश की विरासत को पुनः खोजने, इसके विविध भागों को जोड़ने तथा समाज के सभी वर्गों को साझा कार्य के लिए प्रेरित करने में मदद की है।

आर राजगोपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आरडब्ल्यूएफ ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूएफ ने जुलाई में 20,024 पहियों और 9,934 पहिया सेटों का निर्माण किया है, जो इसकी स्थापना के बाद से सबसे अधिक मासिक उत्पादन है। 

उन्होंने कहा कि मार्च से जुलाई तक 4 महीनों में रिकॉर्ड संख्या में 45,384 व्हीलसेट भेजे गए हैं। मई में अब तक के सबसे ज्यादा 10,107 व्हीलसेट भेजे गए।

उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूएफ कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपकरणों को अपग्रेड करने जैसे कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं। 

'एक पेड़ मां के नाम' के तहत अगले तीन वर्षों में 30,000 पौधे लगाने की योजना बनाई गई है। आर राजगोपाल ने देश के वीर बलिदानियों को नमन करते हुए भाषण समाप्त किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download