कुश्ती जीत गई, मैं हार गई... अलविदा कुश्ती: विनेश फोगाट

'माफ़ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके'

कुश्ती जीत गई, मैं हार गई... अलविदा कुश्ती: विनेश फोगाट

Photo: vineshphogat Instagram account

पेरिस/दक्षिण भारत। विनेश फोगाट ने गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि उनमें अब इसे जारी रखने की ताकत नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
29 वर्षीया खिलाड़ी को बुधवार को ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों से माफी मांगी।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ़ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके।'

विनेश ने कहा, 'इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024.. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।'

यह चौंकाने वाला फैसला ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले विनेश ने ओलंपिक फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील की थी और मांग की थी कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।

ओलंपिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के समाधान के लिए यहां स्थापित सीएएस का एक तदर्थ प्रभाग अगले कुछ घंटों में उनकी अपील पर विचार करेगा।

उन्होंने दिन का एक हिस्सा खेल गांव के अंदर एक पॉलीक्लिनिक में बिताया, क्योंकि उन्हें गंभीर निर्जलीकरण का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए बहुत सारे प्रयास किए थे, जिनमें भूखे रहना, तरल पदार्थों से परहेज करना और पसीना बहाने के लिए पूरी रात जागना शामिल था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
Photo: mieknathshinde FB Page
क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार!
वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं
चक्रवात फेंगल: पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित हुआ
तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
सीआईआई के 32वें उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण पर जोर दिया गया