नम्मा मेट्रो ने सबसे ज्यादा यात्री संख्या का रिकॉर्ड बनाया
6 अगस्त को नम्मा मेट्रो ने 8.26 लाख की उच्चतम यात्री संख्या दर्ज की
By News Desk
On
Photo: BMRCL Website
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नम्मा मेट्रो ने सबसे ज्यादा यात्री संख्या दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है। उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसने 8.26 लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
बताया गया कि यात्रियों के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए, 6 अगस्त को नम्मा मेट्रो ने 8.26 लाख की उच्चतम यात्री संख्या दर्ज की। मेट्रो से 8,26,883 लोगों ने यात्रा की।अधिकारियों ने कहा कि हम यात्रियों को नम्मा मेट्रो को अपना यात्रा साझेदार बनाने और कार्बन डाई ऑक्साइड को कम करने के हमारे प्रयास में सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
11 Dec 2024 18:06:14
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव