वायुसेना स्टेशन में अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं के तीसरे बैच की पासिंग आउट परेड हुई

समीक्षा अधिकारी ने पेशेवर ज्ञान को निखारते रहने का किया आह्वान

वायुसेना स्टेशन में अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं के तीसरे बैच की पासिंग आउट परेड हुई

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का मकसद युवा उम्मीदवारों को युद्ध कौशल से लैस करना है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं के तीसरे बैच की पासिंग-आउट परेड शुक्रवार को वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में हुई।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि 146 अग्निवीरवायु (महिला) सहित 1,900 से ज्यादा अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। उनकी परेड की समीक्षा एवीएम आरवी राम किशोर ने की। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती किए गए इन अग्निवीरवायु योद्धाओं को विभिन्न इकाइयों में तैनात किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षण संस्थान, संचार प्रशिक्षण संस्थान और 16 टेट्रा स्कूल (जालाहल्ली) में स्ट्रीम आधारित विशेष प्रशिक्षण से पहले, इन प्रशिक्षुओं ने एयरमैन प्रशिक्षण स्कूल, बेलगावी में प्रशिक्षण के गहन बुनियादी चरणों को पार किया था।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का मकसद युवा उम्मीदवारों को युद्ध कौशल से लैस करना है। कार्य के निर्धारित क्षेत्र के अनुसार, कौशल और दर्शन के साथ सैन्य व्यवहार उनके प्रशिक्षण का एक प्रमुख हिस्सा था।

समीक्षा अधिकारी (आरओ) ने समारोह को संबोधित किया और उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे अपने पेशेवर ज्ञान को निखारते रहें और खुद को लगातार विकसित हो रही तकनीकी प्रगति से भी अवगत रखें। आरओ ने विभिन्न विधाओं के मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्रॉफियां प्रदान दीं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download