भारत को बुलंदियों पर लेकर जाएगी अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था: अनिरुद्ध ए दामानी
'हम इस क्षेत्र को मिले बड़े प्रोत्साहन की बारीकियों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं'
By News Desk
On
Photo: @showmedamani X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अर्थ वेंचर फंड के प्रबंध साझेदार अनिरुद्ध ए दामानी ने केंद्रीय बजट के बारे में कहा कि अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपए के वीसी फंड और 1 लाख करोड़ रुपए के आरएंडडी फंड की सरकार की घोषणा इस बात का मजबूत प्रमाण है कि अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था, डीप टेक अर्थव्यवस्था में भारत की प्रगति में सबसे आगे होगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल अग्निकुल जैसे उपक्रमों की सफलता को रेखांकित करती है और हर सप्ताह एक रॉकेट प्रक्षेपित करने तथा वैश्विक नैनो सैटेलाइट डिलिवरी बाजार पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं को उल्लेखनीय गति प्रदान करेगी।उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र को मिले बड़े प्रोत्साहन की बारीकियों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
10 Dec 2024 18:29:02
कहा- 'एसएम कृष्णा ने रखी थी 'नव कर्नाटक' की नींव'