कल जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्त्वपूर्ण बजट होगा: मोदी

' संसद का यह सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो'

कल जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्त्वपूर्ण बजट होगा: मोदी

Photo: @NarendraModi YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है। इस पवित्र दिवस पर एक महत्त्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है। सावन के पहले सोमवार पर मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि आज संसद का मानसून सत्र भी आरंभ हो रहा है। देश बहुत बरीकी से देख रहा है कि संसद का यह सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्त्वपूर्ण बजट होगा। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, यह बजट ​हमारे उन पांच वर्षों की दिशा तय करेगा। यह बजट वर्ष 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत बनाने वाला होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। हम गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से भी कहूंगा कि आइए, हम चार-4.5 साल दल से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ देश को समर्पित होकर संसद के इस गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश के सभी दलों के सांसदों से आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जितनी सामर्थ्य थी, उससे जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, जनता को जो बात बतानी थी, बता दी। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब वह दौर समाप्त हुआ, देश ने अपना निर्णय दे दिया है, अब चुने हुए सभी सांसदों का कर्तव्य है, सभी राजनीति दलों की विशेष जिम्मेदारी है कि आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है और एक और नेक बनकर जूझना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनवरी 2029, जब चुनाव का वर्ष होगा, तब आप जाइए मैदान में, सदन का उपयोग करना है, तो कर लीजिए, 6 महीने जो खेल खेलना है, खेल लीजिए। लेकिन तब तक देश के युवा, किसान, महिला की सामर्थ्य के लिए, उनको सशक्त करने के लिए जनभागीदारी का एक आंदोलन खड़ा करके वर्ष 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं