सिद्दरामैया कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं: बीवाई विजयेंद्र
उन्होंने कहा, 'इतने सारे घोटाले हुए हैं, वे ध्यान भटकाने के हथकंडे अपना रहे हैं'
Photo: BYVijayendra FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में कन्नड़ लोगों के लिए कोटा संबंधी मसौदा वापस लेने पर राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा के प्रति गंभीर हैं।उन्होंने कहा, 'इतने सारे घोटाले हुए हैं, वे ध्यान भटकाने के हथकंडे अपना रहे हैं। यह भ्रम बताता है कि मुख्यमंत्री गंभीर नहीं हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे सभी को विश्वास में लें और विधेयक को वापस लाएं।'
बीवाई विजयेंद्र ने वाल्मीकि निगम घोटाले पर कहा कि दिन-प्रतिदिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं, खासकर ईडी द्वारा जांच अपने हाथ में लेने के बाद।
उन्होंने कहा कि आज यह बात जानकारी में आई है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्यों में शराब की खरीद के लिए धन का उपयोग किया गया।
बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है। भाजपा आज इस मुद्दे पर फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन कर रही है।