बेंगलूरु यातायात पुलिस ने हवाईअड्डा रोड पर लेन अनुशासन अभियान शुरू किया

चालकों को निर्धारित लेन में वाहन चलाना होगा और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा

बेंगलूरु यातायात पुलिस ने हवाईअड्डा रोड पर लेन अनुशासन अभियान शुरू किया

Photo: @blrcitytraffic X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु यातायात पुलिस ने मंगलवार को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) रोड पर भीड़भाड़ कम करने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लेन अनुशासन अभियान शुरू किया।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों के अनुसार, बेंगलूरु यातायात पुलिस के अंतर्गत केआईए रोड (बीबी रोड - एनएच-44) पर सभी वाहनों के चालकों को निर्धारित लेन में वाहन चलाना होगा और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारी मालवाहक वाहनों (एचजीवी) को सबसे बाईं लेन का इस्तेमाल करना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को बीच वाली लेन का इस्तेमाल करना चाहिए और ओवरटेकिंग की अनुमति केवल सबसे दाईं लेन पर ही दी जाएगी।

बेंगलूरु शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एमएन अनुचेत ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं को कम करना, यातायात प्रवाह और दक्षता को बढ़ाना और सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 

उन्होंने कहा कि हम सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से सहयोग करने और हमारी सड़कों को सुरक्षित और अधिक कुशल बनाने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया ने भव्य सजावट के साथ क्रिसमस जश्न की शुरुआत की फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया ने भव्य सजावट के साथ क्रिसमस जश्न की शुरुआत की
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही मशहूर शॉपिंग डेस्टिनेशन फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया 65 फीट ऊंचे क्रिसमस ट्री,...
भारतीय एयरोस्पेस मेडिसिन सोसायटी के 63वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन हुआ
शिवकुमार स्वामीजी की प्रतिमा खंडित किए जाने की चौतरफा हुई निंदा
राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से नोटों की गड्डी बरामद!
आरबीआई ने नीतिगत दर में नहीं किया कोई बदलाव, जीडीपी अनुमान घटाया
युवाओं को बनाएं हुनरमंद
महाराष्ट्र में भाजपा के चाणक्य साबित हुए देवेंद्र फडणवीस