हाथरस मामला: जिम्मेदार कौन? न्यायिक जांच समिति पता लगाएगी

एडीजी आगरा के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की है, जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है

हाथरस मामला: जिम्मेदार कौन? न्यायिक जांच समिति पता लगाएगी

Photo: MYogiAdityanath FB page

हाथरस/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस जिले में उस जगह का निरीक्षण किया, जहां भगदड़ मची थी। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों के हालचाल भी जाने। इसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बचाव और ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करना था। कुल 121 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। वे उप्र, हरियाणा, मद्र और राजस्थान से थे। 

उन्होंने कहा कि 121 मृतकों में से 6 अन्य राज्यों के थे। 31 घायलों का इलाज चल रहा है और लगभग सभी खतरे से बाहर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कई प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की। उन्होंने मुझे बताया कि यह घटना कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हुई, जब सत्संग प्रचारक मंच से नीचे उतर रहे थे। अचानक कई महिलाएं उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगीं और जब 'सेवादारों' ने उन्हें रोका, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि सेवादारों ने प्रशासन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। हमने एडीजी आगरा के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की है, जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले की गहराई से जांच करने को कहा गया है। इसमें कई पहलू हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने का भी निर्णय लिया है, जिसका नेतृत्व उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। प्रशासन और पुलिस के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी भी इसका हिस्सा होंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?