बेंगलूरु: प्रज्ज्वल रेवन्ना को अदालत से फिर लगा झटका
अदालत ने उन्हें 24 जून तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया
Photo: @iPrajwalRevanna X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिन पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
प्रज्ज्वल की विशेष जांच दल की हिरासत समाप्त होने पर 42वीं अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अदालत में पेश किया गया।अदालत ने 31 मई को उन्हें 6 जून तक एसआईटी की हिरासत में भेज दिया था। बाद में इसे 10 जून तक बढ़ा दिया था।
उनकी हिरासत में रहते हुए, एसआईटी ने साक्ष्य जुटाने, गवाहों से पूछताछ करने सहित विस्तृत जांच की तथा आरोपों के बारे में रेवन्ना से व्यापक पूछताछ की।
अदालत ने आरोपों की गंभीरता और एसआईटी द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 24 जून तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।
जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते हाल में लोकसभा चुनाव में हासन सीट से हार गए थे। एसआईटी अधिकारियों ने 31 मई को जर्मनी से बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया था।