मोदी की वाराणसी सीट से आ गए ताजा रुझान, कौन चल रहा आगे?
अब तक मोदी को 28719 वोट मिल चुके हैं।
By News Desk
On
कांग्रेस के अजय राय भी 28283 वोटों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं
वाराणसी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से रुझानों में बढ़त बना ली है। पहले खबर आई थी कि वे कांग्रेस उम्मीदवार से पिछड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक मोदी को 28719 वोट मिल चुके हैं। जबकि कांग्रेस के अजय राय भी 28283 वोटों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस तरह मोदी ने 436 वोटों की बढ़त बना ली है।वाराणसी लोकसभा सीट से सात उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां से बसपा अतहर जमाल लारी ने चुनाव लड़ा है, जिनके हिस्से में अब 3400 वोट आ चुके हैं। इस तरह वे तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। अब तक नोटा के हिस्से में 502 वोट आ चुके हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
कांग्रेस 'गांधी के हिंदुत्व' में विश्वास करती है: सिद्दरामय्या
21 Jan 2025 17:20:21
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page