जेल जाने से पहले बोले केजरीवाल- हमारे लिए 'आप' महत्त्वपूर्ण नहीं, देश महत्त्वपूर्ण है
केजरीवाल ने कहा कि मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया
Photo: @AamAadmiParty YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले यहां पार्टी कार्यालय में सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों के नाम संदेश जारी किया।
केजरीवाल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की ज़मानत दी। मैं इसके लिए न्यायालय का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। आज मैं फिर से तिहाड़ जेल जा रहा हूं।केजरीवाल ने कहा कि मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने सिर्फ़ आप के लिए नहीं, बल्कि कई पार्टियों के लिए प्रचार किया। मैं मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड गया। 'आप' महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्त्वपूर्ण है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि फिर जेल जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने घोटाला किया है, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने यह स्वीकार किया है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।