राजग उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को भाजपा ने निष्कासित किया
काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हैं पवन सिंह
By News Desk
On
Photo: pawansinghofficialfanpage FB page
पटना/दक्षिण भारत। बिहार भाजपा ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को राजग के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर निष्कासित कर दिया है।
पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी।इस संबंध में बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा के हस्ताक्षर वाला पत्र सामने आया है, जिसमें पवन सिंह को संबोधित करते हुए कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप राजग के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।
अरविंद शर्मा ने कहा कि पवन सिंह का यह कार्य दल-विरोधी है। इससे दल की छवि धूमिल हुई है तथा यह कार्य अनुशासन के विरुद्ध है।
पत्र में कहा गया है कि आपको दल-विरोधी इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी