कथित यौन शोषण मामले में जांच का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करेगा जद (एस): कुमारस्वामी
प्रज्वल लोकसभा चुनाव के लिए हासन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं
By News Desk
On
Photo: hdkumaraswamy FB page
शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने उनके भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप में निलंबित करने का फैसला किया है।
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस के हमलों के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री ने जद (एस) के गठबंधन सहयोगी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मामले से दूर रखने की भी मांग की।प्रज्वल लोकसभा चुनाव के लिए हासन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां शुक्रवार को मतदान हुआ था।
कुमारस्वामी ने कहा कि निर्णय पहले ही हो चुका था। कल हुब्बली में कोर कमेटी की बैठक में इसकी अनुशंसा की जानी है। क्योंकि वे (प्रज्वल) सांसद हैं, इसलिए यह दिल्ली से करना होगा।
उन्होंने कहा कि मैंने देवेगौड़ा (जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री) से अनुरोध किया था। न तो उन्हें (देवेगौड़ा को) और न ही मुझे इस मुद्दे की जानकारी थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
प. बंगाल ओबीसी मामला: उच्चतम न्यायालय ने कहा- धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता
09 Dec 2024 17:26:53
Photo: PixaBay