दपरे ने स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास तेज किए
गर्मी के मौसम और लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए दपरे ने स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की
गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) ने रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मंजूनाथ कनमाडी ने बताया कि दपरे तीन मंडलों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
गर्मी के मौसम और लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए दपरे ने स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की है और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी मंडलों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए सभी मौजूदा वॉटर कूलर कार्यशील हैं। आपूर्ति के लिए स्टेशनों पर पानी के टैंकर लगाए गए हैं।
सभी स्टेशनों के प्रवेश द्वार, निकास द्वार और विशेष रूप से जनरल कोच के पास प्लेटफार्म छोर पर मटके उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा गैर-सरकारी संगठनों और स्काउट्स एंड गाइड्स तथा स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से, विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के कोचों के पास ठंडे पेयजल के वितरण की व्यवस्था की जा रही है।
सभी प्लेटफॉर्मों पर पानी की उपलब्धता के लिए नियमित जांच करने की योजना बनाई गई है। स्टेशनों पर खानपान इकाइयों और पेंट्री कार, ट्रेन साइड वेंडिंग जैसी मोबाइल इकाइयों को पेयजल का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि दपरे सभी यात्रियों को आरामदेह और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।