कांग्रेस को चला रहे पूर्व मंत्रियों के पीए, जिन्होंने क्लास मॉनिटर तक का चुनाव नहीं लड़ा: गौरव वल्लभ

गौरव ने कहा कि जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तो वे प्रवक्ता के तौर पर टीवी पर पार्टी का पक्ष रखते थे

कांग्रेस को चला रहे पूर्व मंत्रियों के पीए, जिन्होंने क्लास मॉनिटर तक का चुनाव नहीं लड़ा: गौरव वल्लभ

Photo: @BJP4India X account video

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए गौरव वल्लभ ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र पिछले 30 वर्षों से एक ही व्यक्ति द्वारा तैयार किया जा रहा है। यदि उनके विचारों में ताकत होती तो कांग्रेस 42 से 52 सीटों पर नहीं आती।

Dakshin Bharat at Google News
गौरव ने कहा कि जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तो वे प्रवक्ता के तौर पर टीवी पर पार्टी का पक्ष रखते थे। आज भी वे संचार विभाग के प्रभारी हैं। 

भाजपा नेता का इशारा जयराम रमेश की ओर था। उन्होंने कहा कि वे (रमेश) पीए हैं। आज कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पीए चला रहे हैं, जिन्होंने कभी क्लास मॉनिटर का चुनाव नहीं लड़ा।

गौरव ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि जो शख्स लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं को टिकट दे रहे हैं, अगर आप उनसे पूछेंगे कि क्या उत्तर प्रदेश और बिहार अलग-अलग राज्य हैं, तो वे भ्रमित हो जाएंगे!

गौरव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुद्दों और मतदाताओं के मुद्दों को समझ नहीं पा रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download