पाकिस्तान में बड़ा आत्मघाती धमाका, पांच चीनी इंजीनियरों समेत छह को उड़ाया
त्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चीनी इंजीनियरों के काफिले को टक्कर मार दी

Photo: PixaBay
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के शांगला की बिशाम तहसील में काफिले पर हुए हमले में पांच चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी की मौत हो गई। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख और एक एसएचओ ने इसकी पुष्टि की है।
स्थानीय मीडिया ने इसे आत्मघाती हमला बताया है। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चीनी इंजीनियरों के काफिले को टक्कर मार दी, जो इस्लामाबाद से दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे।उन्होंने बताया कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। काफिले में शामिल बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बिशाम के एसएचओ बख्त जहीर ने बात करते हुए पुष्टि की कि इस घटना में छह लोगों की जान चली गई, जिनमें से पांच चीनी इंजीनियर थे और एक पाकिस्तानी था।
उन्होंने कहा कि यह एक 'आत्मघाती धमाका' था और संबंधित अधिकारी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
एसएचओ ने कहा, 'हम जांच करेंगे कि आत्मघाती हमलावर का वाहन कहां से और कैसे आया और यह कैसे हुआ?'
About The Author
Related Posts
Latest News
