नागौर: इंडि गठबंधन की ओर से हनुमान बेनीवाल होंगे लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार
आरएलपी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बेनीवाल इंडि गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
Photo: HanumanBeniwalOfficial FB page
जयपुर/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके संयोजक हनुमान बेनीवाल आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की नागौर सीट से इंडि गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे।
कांग्रेस, जो विपक्षी इंडि गठबंधन का भी हिस्सा है, ने शनिवार को राजस्थान में दो और लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, लेकिन नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी।आरएलपी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बेनीवाल इंडि गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
बेनीवाल ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट जीती थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर में नागौर जिले के खींवसर से विधायक चुने जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे देने के कारण यह सीट खाली हो गई थी।
आरएलपी प्रमुख का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा से है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में- 19 और 26 अप्रैल को होंगे। नागौर उन 12 लोकसभा सीटों में से एक है, जहां पहले चरण में चुनाव होंगे।
भाजपा के पूर्व सहयोगी बेनीवाल ने किसानों आंदोलन को लेकर दिसंबर 2020 में राजग से नाता तोड़ लिया था।