केरल: प्रधानमंत्री मोदी ने पलक्कड़ में रोड शो किया
काफिले ने सुबह करीब 10.45 बजे कोट्टामैदान अंचुविलक्कू से रोड शो शुरू किया
By News Desk
On
Photo: @BJP4India X account
पलक्कड़/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनावों में केरल के अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन बढ़ाने के वास्ते मंगलवार को यहां एक रोड शो किया।
फूलों से सजी खुली छत वाली गाड़ी पर खड़े मोदी के साथ काफिले ने सुबह करीब 10.45 बजे कोट्टामैदान अंचुविलक्कू से रोड शो शुरू किया, जो शहर में प्रधान डाकघर की ओर बढ़ा।प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर फूल, माला, पार्टी के झंडे, तख्तियां और पार्टी की टोपी पहने भाजपा समर्थकों सहित हजारों लोग लगभग एक किलोमीटर के रोड शो के रास्ते के दोनों ओर खड़े थे।
जैसे ही रोड शो मार्ग पर आगे बढ़ा, सड़क के दोनों ओर एकत्र लोगों ने 'मोदी', 'भारत माता की जय', 'मोदीजी स्वागतम' और 'मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए। उन्होंने मोदी पर फूलों की वर्षा भी की।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


