'क्रू’ पुरुषों की आलोचना वाली नहीं, कॉमेडी फिल्म है: कृति सैनन

फिल्म ’क्रू’ का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च किया गया

'क्रू’ पुरुषों की आलोचना वाली नहीं, कॉमेडी फिल्म है: कृति सैनन

ट्रेलर में कॉमेडी की झलक देखने को मिलती है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं

मुंबई/वार्ता। फिल्म ’क्रू’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है| फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं| अभिनेत्री कृति ने फिल्म को लेकर बात की| उन्होंने कहा कि फिल्म किसी मुद्दे या पुरुषों की आलोचना नहीं करती, बल्कि दर्शक देखेंगे कि महिलाएं ’बहुत अच्छी’ कॉमेडी कर सकती हैं| 

Dakshin Bharat at Google News
फिल्म ’क्रू’ का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च किया गया| ट्रेलर में कॉमेडी की झलक देखने को मिलती है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं| तीनों एयर होस्टेस (करीना, तब्बू और कृति सैनन) एक डकैती को अंजाम देने के लिए रोमांचक यात्रा पर निकलती हैं| 

ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें ज्यादातर पुरुषों के साथ काम करने का मौका मिलता है| वास्तव में महिलाओं के साथ काम करना बहुत ताजगी भरा एहसास था| तब्बू और करीना कपूर के साथ काम करने का बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा है| 

कृति सैनन ने आगे कहा कि मुझे लगता है, जब भी महिलाओं या लड़कियों वाली कोई फिल्म रिलीज होती है, तो हर कोई सोचता है कि यह बहुत गंभीर है या कोई मुद्दा होगा या पुरुषों की आलोचना होगी, वगैरह-वगैरह| इसलिए, इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है| आप देख सकते हैं कि महिलाएं बहुत अच्छी कॉमेडी कर सकती हैं| मैं सचमुच उम्मीद करती हूं कि आप सभी को यह पसंद आएगी| 

फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा की भी विशेष भूमिका है| बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा समर्थित, ’क्रू’ का निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है| यह फिल्म २९ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है|

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download