रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में सिद्दरामैया और डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं ...
Photo: @Siddaramaiah.Official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में कहा, 'यह घटना हमारी सरकार (के कार्यकाल) में हुई है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए।'
'चिंता करने की जरूरत नहीं'उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'हमारे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता थी या नहीं या यह किसने किया? इसकी जांच की जाएगी। कोई भी हो, वीडियो हैं, लगभग दो-तीन किलोमीटर के पूरे वीडियो, जिनका वहां के जांच अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इसमें कोई गंभीर बात नहीं है, बेंगलूरुवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक है।'
भाजपा ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
मामले पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, 'इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।'
भाजपा सांसद पीसी मोहन ने कहा, 'बेंगलूरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे में रहस्यमय धमाके के बारे में सुनकर चिंतित हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों के साथ हैं। अधिकारियों से जांच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है। सुरक्षित रहें, बेंगलूरु।'