पाक समर्थक नारे का आरोप: सिद्दरामैया ने कहा- सच पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं है
Photo: @Siddaramaiah.Official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाया गया तो कथित तौर पर 'पाकिस्तान ...' के नारे लगाने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि मंगलवार रात जब कांग्रेस कार्यकर्ता यहां राज्यसभा चुनाव में सैयद नसीर हुसैन की जीत का जश्न मना रहे थे तो कुछ लोगों ने 'पाकिस्तान ...' का नारा लगाया।भाजपा ने इस मुद्दे पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए बुधवार को बेलगावी, चित्रदुर्ग और मांड्या सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं है। यह केवल भाजपा का आरोप नहीं है, यह मीडिया का भी आरोप है', उन्होंने इस आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि 'विधान सौधा' में हुसैन को विजेता घोषित किए जाने के बाद 'पाकिस्तान ...' का नारा सुना गया था।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अगर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट से साबित होता है कि पाकिस्तान के पक्ष में लगाया गया नारा सच है तो इस संबंध में गंभीर कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को बचाने का सवाल ही नहीं उठता।