दुबई प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में पाक के इस चैंपियन से होगी संग्राम सिंह की भिड़ंत
दो बार के कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह ने कहा ...
By News Desk
On
Photo: @sangramsinghofficial FB page
मुंबई/दक्षिण भारत। छह साल बाद वापसी करते हुए संग्राम सिंह 24 फरवरी को पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय पहलवान मुहम्मद सईद के खिलाफ मैट पर एक्शन करते नजर आएंगे।
यह मुकाबला वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब द्वारा प्रचारित दुबई प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें पांच अंडरकार्ड कुश्ती मैच भी होंगे।दो बार के कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह ने कहा, पेशेवर कुश्ती से लगभग छह साल दूर रहने के बाद यह वापसी मेरे लिए एक आदर्श मंच है।
उन्होंने कहा कि दुबई में प्रतिस्पर्धा का अपेक्षित स्तर मुझे उत्साहित करता है। यह खेल सज्जनतापूर्ण आचरण का उदाहरण है और मेरा लक्ष्य इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि मुहम्मद सईद के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना, जो अपने आप में एक विशिष्ट एथलीट है, इस बात पर जोर देने का सही तरीका होगा कि उम्र कोई बाधा नहीं है और मैं अपनी प्रत्याशित वापसी को पूरा करने के लिए एक महान लड़ाई की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
About The Author
Related Posts
Latest News
'भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है महाकुंभ'
14 Dec 2024 19:43:29
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' की तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त...