मंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा जांच की गई
ईमेल में दावा किया गया कि विस्फोटक अच्छी तरह से छिपे हुए हैं, और वे कुछ ही घंटों में फट जाएंगे
By News Desk
On
Photo: @MangaluruCityPolice FB page
मंगलूरु/दक्षिण भारत। अधिकारियों को धमकी भरा एक ईमेल मिलने के बाद मंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) में सुरक्षा जांच की गई। ईमेल में यह दावा किया गया था कि हवाईअड्डे पर एक विमान में विस्फोटक रखे गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि मंगलूरु, देश के उन कई हवाईअड्डों में से एक है, जहां मंगलवार रात को इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे, जिनमें 'फनिंग' नामक आतंकवादी समूह होने का दावा किया गया था।यह ईमेल अंग्रेजी के एक्सओएनओ ... अक्षरों से शुरू हुई आईडी से भेजा गया था। इसमें लिखा गया था कि आपके एक विमान के अंदर विस्फोटक हैं। आपके हवाईअड्डे के अंदर भी विस्फोटक हैं।
ईमेल में दावा किया गया कि विस्फोटक अच्छी तरह से छिपे हुए हैं, और वे कुछ ही घंटों में फट जाएंगे।
इसके बाद कहा गया कि मैं तुम सब को मार डालूंगा। हम एक आतंकवादी समूह हैं, जिसका नाम 'फनिंग' है।
About The Author
Related Posts
Latest News
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
11 Dec 2024 18:06:14
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव