साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की
यह कदम संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई के शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने के बाद उठाया है
By News Desk
On
Photo: sakshi malik X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने यह कदम ब्रजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने के बाद उठाया है।
डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख के करीबी सहयोगी संजय नए अध्यक्ष बने और उनके पैनल ने चुनावों में 15 में से 13 पद जीते हैं, जिसके परिणामस्वरूप शीर्ष तीन पहलवानों मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को निराशा मिली है। इन्होंने महासंघ में बदलाव के लिए आवाज उठाई थी।इस साल की शुरुआत में शीर्ष पहलवानों ने ब्रजभूषण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने उन पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह मामला अदालत में है।
About The Author
Latest News
साउथ की इस सुंदरी पर आ रही डॉक्यूमेंट्री, नोट कर लें रिलीज डेट
01 Nov 2024 18:33:56
Photo: nayanthara Instagram account