बेंगलूरु: मेट्रो ट्रेन में महिला यात्री से अशोभनीय हरकत के आरोपी के बारे में हुआ नया खुलासा

मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि यह व्यक्ति आदतन अपराधी है

बेंगलूरु: मेट्रो ट्रेन में महिला यात्री से अशोभनीय हरकत के आरोपी के बारे में हुआ नया खुलासा

Photo: facebook.com/BMRCL

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु मेट्रो ट्रेन में गुरुवार को एक महिला से अशोभनीय हरकत करने के मामले में पकड़े गए व्यक्ति के बारे में नया खुलासा हुआ है। लोकेश नामक यह शख्स मैजेस्टिक स्टेशन पर पकड़ा गया था।

Dakshin Bharat at Google News
मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि यह व्यक्ति आदतन अपराधी है। उसे एक साल पहले चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यही नहीं, उसके कब्जे से 10 से ज्यादा मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया था।

वह इन दिनों जमानत पर था। इसी दौरान उसने गुरुवार को मेट्रो ट्रेन में एक महिला यात्री को लूटने की कोशिश की थी। इससे घबराकर महिला मदद के लिए चिल्लाई और आरोपी को दबोच लिया गया।

आरोपी लोकेश के खिलाफ तुमकूरु और आरपीएफ पुलिस स्टेशनों में मामले लंबित हैं। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बीएमआरसीएल ने कहा, 'बीएमआरसीएल किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। हमारी सुरक्षा व्यवस्था हमेशा सतर्क रहती है और आपात स्थिति में किसी भी मदद के लिए तैयार रहती है। यात्री हमारे नियंत्रण केंद्र से फोन नंबर 080 2519 1208, 080 2216 2258/2208 और टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800- 425- 12345 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा आपातकालीन अलार्म भी उपलब्ध है, जिसका उपयोग कर ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क किया जा सकता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download