दौसा: जेपी नड्डा ने भाजपा की जनसभा में कांग्रेस पर खूब छोड़े शब्दबाण
नड्डा ने सीकर के दांतारामगढ़ में भी जनसभा को संबोधित किया
उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में किसी का कर्ज माफ तो नहीं हुआ, लेकिन 19,400 की जमीनें कुर्क हो गईं
दौसा/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राजस्थान के दौसा में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब शब्दबाण छोड़े। उन्होंने कहा कि पांच साल के शासन में गहलोत ने राजस्थान को ग्रहण लगा दिया है और ग्रहण उतारने का दिन है 25 नवंबर।
नड्डा ने कहा कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, किसानों का तिरस्कार, धाार्मिक तुष्टीकरण में नंबर एक पर है। राजस्थान में पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार भी सबसे अधिक होता है।नड्डा ने आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस है, वहां घोटाला है, भ्रष्टाचार है, अत्याचार है, ... लूट है, घपला है, छलावा है। जहां भाजपा है, वहां विकास है, तरक्की है, महिलाओं व किसानों का सम्मान है, युवाओं के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है, दलितों को सबके साथ आगे बढ़ने का अधिकार है।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। किसी का कर्जा माफ तो नहीं हुआ, लेकिन 19,400 किसानों की जमीन कुर्क हो गई।
नड्डा ने कहा कि मोदी ने रोजगार मेला लगाकर 6 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। उनका वादा है कि आने वाले दो-तीन महीनों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
इसके बाद नड्डा ने सीकर के दांतारामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'विजय संकल्प सभा' में उमड़ी भीड़ राजस्थान में होने वाले परिवर्तन का उद्घोष है।