बेंगलूरु: केनरा बैंक की मैराथन में दिखाया दम
सत्यनारायण राजू ने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत् के लोगों को सम्मानित किया
By News Desk
On

कार्यक्रम में 7,000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा की
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने रविवार को बेंगलूरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में अपनी पहली मैराथन का आयोजन किया।
इसे केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष विजय श्रीरंगन और बैंक के कार्यकारी निदेशक देबाशीष मुखर्जी, अशोक चंद्रा, हरदीप सिंह अहलूवालिया और भावेंद्र कुमार भी मौजूद थे।कार्यक्रम में 7,000 से अधिक प्रतिभागियों ने मैराथन की तीन अलग-अलग श्रेणियों केनरा फन रन (3 हजार), केनरा सेविंग्स रन (5 हजार) और केनरा प्रीमियम रन (10 हजार) में प्रतिस्पर्धा की।
10 हजार और 5 हजार के विजेताओं को क्रमशः 2 लाख रुपए और 1 लाख रुपए से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बाद सत्यनारायण राजू ने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत् के लोगों को सम्मानित किया।
About The Author
Latest News
25 Mar 2025 08:37:20
स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए