बेंगलूरु: बीएमआरसीएल की नई पर्पल लाइन को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मिली सराहना

बीएमआरसीएल के कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) एएस शंकर और अन्य अधिकारियों से मिलने का अवसर मिला

बेंगलूरु: बीएमआरसीएल की नई पर्पल लाइन को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मिली सराहना

इस नई खुली लाइन पर यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टीसीएस, सोसाइटी जेनरल, कैपिटालैंड, एप्लाइड मैटेरियल्स, जनरल मोटर्स और इंटरनेशनल टेक पार्क बेंगलूरु (आईटीपीबी) के फर्स्ट एडवांटेज के अधिकारियों ने हाल में मेट्रो की नई पर्पल लाइन का अनुभव लिया, जो आईटीपीबी को शहर के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। 

आईटीपीबी के द्वार पर एक स्टेशन के साथ, यह विकास 60,000 से अधिक आईटीपीबी कर्मचारियों और आस-पास के हजारों कर्मचारियों के लिए दैनिक आवागमन को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अपनी यात्रा के दौरान बीएमआरसीएल के कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) एएस शंकर और अन्य अधिकारियों से मिलने का अवसर मिला।

उन्होंने बीएमआरसीएल के प्रयासों की सराहना की और इस नई खुली लाइन पर यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।

कैपिटालैंड ने राइड का आयोजन किया और सभी अधिकारी इस बात पर सहमत हुए कि यह बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में आशाजनक कदम है और बेंगलूरु के बुनियादी ढांचे के लिए महत्त्वपूर्ण सूचक है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List