प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलूरु मेट्रो के दो हिस्सों का उद्घाटन किया
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेंगलूरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों को राष्ट्र को समर्पित किया
By News Desk
On
इसके साथ, 66 स्टेशनों के साथ 'नम्मा मेट्रो' की कुल परिचालन लंबाई बढ़कर 74 किमी हो गई है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेंगलूरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों को राष्ट्र को समर्पित किया।
बेंगलूरु मेट्रो पर्पल लाइन पर बैयप्पनहल्ली से कृष्णराजपुरा और केंगेरी से चैल्लाघट्टा मार्ग को औपचारिक उद्घाटन का इंतजार किए बिना 9 अक्टूबर से सार्वजनिक सेवा के लिए खोल दिया गया।इसके साथ, 66 स्टेशनों के साथ 'नम्मा मेट्रो' की कुल परिचालन लंबाई बढ़कर 74 किमी हो गई है, और दैनिक सवारियों की संख्या 7.5 लाख से अधिक हो गई है।
नम्मा मेट्रो देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से चल्लाघट्टा तक पर्पल लाइन के बीच पूर्व-पश्चिम गलियारा अब कुल 43.49 किमी की लंबाई में फैला है, जिसमें 37 स्टेशन शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
74 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, खूब मिल रहीं बधाइयां
12 Dec 2024 12:50:50
Photo: @rajinikanth X account