आबकारी नीति मामला: ‘आप’ सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अदालत में पेश किया
By News Desk
On
ईडी की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सिंह को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया
नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को शुक्रवार को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अदालत में पेश किया। ईडी की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सिंह को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया।एजेंसी ने राज्यसभा सदस्य सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ।
About The Author
Related Posts
Latest News
प्रह्लाद जोशी ने ‘मखाना महोत्सव’ में 'स्वस्थ भारत' के निर्माण का संदेश दिया
07 Dec 2024 21:27:16
Photo: @JoshiPralhad X account