अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक 2,000 लोगों की मौत

6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था

अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक 2,000 लोगों की मौत

भूकंप के केंद्र के पास दर्जनों घर धराशायी हो गए

काबुल/दक्षिण भारत। पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को आए भूकंप से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,000 तक पहुंच गई है। वहीं, 1,000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं। आपदा राहत अधिकारियों ने कहा कि लोगों ने मलबे में फंसे अपनों को निकालने के लिए रातभर खुदाई की।

Dakshin Bharat at Google News
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर-पश्चिम में था। इसके बाद 4.3 और 6.3 तीव्रता के बीच आठ झटके आए।

ग्रामीण हेरात प्रांत के जिंदा जान जिले के सरबोलैंड गांव में रात होते ही भूकंप के केंद्र के पास दर्जनों घर धराशायी हो गए। इसके बाद लोगों के समूह फावड़े लेकर खुदाई में जुट गए और मलबे में दबे पीड़ितों को निकालने की कोशिश करने लगे।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि भूकंप से बड़ा शोर हुआ और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। पहले ही झटके में कई घर ढह गए।

हादसे में जान गंवाने वालों को दफनाया जा रहा है। जब सुबह करीब 11 बजे पहला झटका आया तो वे कामकाज में व्यस्त थे। 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनके घर में कुछ भी नहीं बचा है। सबकुछ मलबे में बदल गया। उन्होंने आसपास के लोगों के लगभग 30 शव देखे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?