कनाडा में गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या
वह पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से था
By News Desk
On

वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था
चंडीगढ़/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पंजाब के सबसे वांछित अपराधियों में से एक, गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा के शहर विन्निपेग में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, 'माना जा रहा है कि यह अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।'हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कम से कम 18 मामलों का सामना करने वाले कनाडा निवासी गैंगस्टर की हत्या स्थानीय समय के अनुसार बुधवार रात को हुई। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
दुनेके पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से था। वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था।
About The Author
Related Posts
Latest News

23 May 2025 13:30:56
Photo: PixaBay