भाजपा विधायक का दावा: लोकसभा चुनाव से पहले गिर जाएगी कर्नाटक सरकार!
उन्होंने कहा- 25 विधायक इस्तीफा देने के लिए तैयार

विधायक ने उम्मीद जताई कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में आएगी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सोमवार को दावा किया कि कर्नाटक में सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले गिर जाएगी, क्योंकि सत्तारूढ़ दल के लगभग 25 विधायक इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
बीजापुर (विजयपुरा) शहर के विधायक ने उम्मीद जताई कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में आएगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री यतनाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 135 सीटें मिलने की बात कहने वाली कांग्रेस को नींद नहीं आ रही; 30 लोग बाहर चले जाएं तो सरकार गिर जाएगी। 25 लोग तैयार हैं। कुछ मंत्री ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, मानो उन्हें सारी शक्तियां मिल गई हैं और वे अधिकारियों को हटा रहे हैं या स्थानांतरित कर रहे हैं।
यह आरोप लगाते हुए कि मुस्लिम अधिकारियों को विजयपुरा में तैनात किया जा रहा है, उन्होंने पूछा, 'मुसलमानों को लाकर आप क्या कर सकते हैं? मैं एक विधायक हूं और उन्हें मेरी बात माननी चाहिए ... अगर कोई अधिकारी हिंदुओं पर अत्याचार करने के लिए कोई नाटक करता है ... हम जनवरी में वापस आएंगे। आपको गारंटी देते हैं ... मार्च तक हैं। आप लोकसभा (चुनाव) से पहले बाहर हो जाएंगे।'
उन्होंने कहा, यही कारण है कि विजयपुरा के दोनों मंत्री, जो सत्ता में आने के बाद ऐसा व्यवहार कर रहे थे, मानो वे ऊंची उड़ान भर रहे हों, अब शांत हो गए हैं ... उन्हें एहसास हो गया है कि 35-40 लोग तैयार हैं। 30-35 लोग तैयार हो जाएं तो सरकार चली जाएगी।'
बसवराज रायरेड्डी जैसे वरिष्ठ कांग्रेस विधायकों द्वारा कर्नाटक को 'भ्रष्ट राज्य' बनने के बारे में नाराजगी व्यक्त करने और हाल में विधायक दल की बैठक के दौरान मंत्रियों के कामकाज के संबंध में व्यक्त असंतोष की ओर इशारा करते हुए, यतनाल ने कहा, 'उनके अपने विधायक बोल रहे हैं।'
उन्होंने आरोप लगाया, वे (कांग्रेस नेता) पैसा चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने चुनाव के दौरान पैसा खर्च किया है। तबादलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और 'गारंटी योजनाओं' (चुनावी वादों) के कारण विकास के लिए धन की कमी ने विधायकों को परेशान कर दिया है।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी हाल में दावा किया था कि सिंगापुर में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है।
About The Author
Related Posts
Latest News
