प्रधानमंत्री ने भारत विभाजन की त्रासदी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया

प्रधानमंत्री ने भारत विभाजन की त्रासदी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने की वर्ष 2021 में घोषणा की थी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के मौके पर देश के बंटवारे के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। 

उन्होंने कहा, इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।

केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने की वर्ष 2021 में घोषणा की थी। यह दिन वर्ष 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों की पीड़ा और कष्टों का स्मरण कराता है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News