
सिद्दरामैया ने मोदी, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण से मुलाकात की
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के साथ सिद्दरामैया की मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है
सिद्दरामैया ने कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है
नई दिल्ली/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां शिष्टाचार मुलाकात की।
वे संसद भवन में प्रधानमंत्री से मिले। इसी साल मई में कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के साथ सिद्दरामैया की मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि इस साल 15-24 अक्टूबर को आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जाए।
सिद्दरामैया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और उनके साथ कर्नाटक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की।
संसद परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में सिद्दरामैया ने कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List