बेंगलूरु डिवीजन: योगेश मोहन ने मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला

वे 1991 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएमई) के अधिकारी हैं

बेंगलूरु डिवीजन: योगेश मोहन ने मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला

उन्होंने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से श्रीलंका और मायानगर में लोकोमोटिव निर्यात से संबंधित परियोजनाओं को भी क्रियान्वित किया है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। योगेश मोहन ने बुधवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला। वे 1991 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएमई) के अधिकारी हैं।

वे स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस योजना से हैं और एएमआईई/मैकेनिकल में स्वर्ण पदक विजेता हैं। बेंगलूरु के मंडल रेल प्रबंधक बनने से पहले, वे पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर में मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

उनके पास पश्चिम रेलवे, अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे में काम करने का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने तीन अलग-अलग लोकोमोटिव शेड और डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) में प्रोडक्शन विंग के प्रमुख के रूप में काम किया है।

उन्होंने यूरोप और अमेरिका में एडवांस्ड व्हीकल डायनेमिक सिमुलेशन, इनसीड सिंगापुर में एडवांस्ड मैनेजमेंट कोर्स और इंटरनेशनल सेंटर फॉर लीडरशिप इन फाइनेंस, मलेशिया में एडवांस्ड मैनेजमेंट कोर्स का प्रशिक्षण लिया है।

उन्होंने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से श्रीलंका और मायानगर में लोकोमोटिव निर्यात से संबंधित परियोजनाओं को भी क्रियान्वित किया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी
तीन राज्यों में जीत के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी पार्टी की ताकत बढ़ी है
बाढ़: चेन्नई, उपनगरों के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर
कर्नाटक: चोरों ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने की कोशिश की, नकदी जली
रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
मप्र में नवनिर्वाचित इतने विधायक करोड़पति, जानिए सबसे अमीर का नाम
लोकसभा अध्यक्ष ने हाल के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 9 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए
कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में मामूली आग लगी