मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम-प्रणाम योजना को मंजूरी दी

निर्मला सीतारमण ने बजट में पीएम प्रणाम योजना लागू करने की घोषणा की थी

मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम-प्रणाम योजना को मंजूरी दी

योजना के तहत केंद्र राज्यों को वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन देगा

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल घटाने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करने को लेकर बुधवार को नई योजना 'पीएम-प्रणाम' को मंजूरी दी।

Dakshin Bharat at Google News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश 2023-24 के बजट में पीएम प्रणाम (धरती की पुनर्स्थापना, जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए पीएम कार्यक्रम) योजना लागू करने की घोषणा की थी।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस योजना के तहत केंद्र राज्यों को वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहन देगा।’

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर 10 लाख टन परंपरागत उर्वरक का उपयोग करने वाला राज्य इसकी खपत में तीन लाख टन की कमी लाता है, तब 3,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी की बचत होगी। इस बची हुई सब्सिडी में से 50 प्रतिशत यानी 1,500 करोड़ रुपए उस राज्य को वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग और अन्य विकास कार्यों के लिये दिए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download