चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश, स्कूल बंद
बारिश के कारण हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं
By News Desk
On
सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान है
चेन्नई/भाषा। चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है।
बारिश के कारण हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। दोहा और दुबई से आने वाली उड़ानों सहित लगभग 10 उड़ानें बेंगलूरु की ओर मोड़ दी गईं।हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बारिश से राहत मिली।
बारिश के कारण अधिकारियों ने वेल्लोर और रानीपेट के अलावा चेन्नई तथा पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।
About The Author
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


