कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: डीके शिवकुमार

ऐसी खबरें है कि सिद्दरामैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है

कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: डीके शिवकुमार

शिवकुमार ने इससे इन्कार नहीं किया कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के सभी मंत्रियों को आगामी 21 जून को दिल्ली बुलाया है।

उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक सरकार के मंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रियों से भी मुलाकात कर प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं।

शिवकुमार ने इससे इन्कार नहीं किया कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

ऐसी खबरें है कि सिद्दरामैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।

यह पूछे जाने पर कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सिद्दरामैया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे तो शिवकुमार ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा, ‘हम सभी संघीय ढांचे में हैं। हम सबको मिलकर काम करना है।’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, ‘21 जून को हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने हम सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है, क्योंकि हममें से कुछ ने राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात नहीं की है।’

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...
घुसपैठ पर लगाम
पाक-बांग्लादेश सीमाओं पर खुली जगहों को अगले दो साल में पाट दिया जाएगा: शाह
कतर में फांसी की सजा पाए पूर्व नौसैनिकों के बारे में क्या बोले नौसेना प्रमुख?
जनता के पास अब भी 2,000 रुपए के इतने नोट मौजूद!
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर
बेंगलूरु के स्कूलों को ईमेल से मिली बम विस्फोट की धमकी